रायपुर: नेशनल टेस्ट एजेंसी बुधवार को नीट यूजी का रिजल्ट घोषित करेगा। प्रदेश के करीब 60 हजार छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे। रिजल्ट आने के बाद उनका मेडिकल प्रवेश तय होगा। नीट परिणाम घोषित होने पर छात्र अपने नतीजे, स्कोर व रैंक neet.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
बता दें कि प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1570 सीटें है। इनमें 9 सरकारी व 3 निजी मेडिकल कॉलेज हैं। सरकारी कॉलेजों में 82 फीसदी सीटें स्टेट, 15 फीसदी ऑल इंडिया और तीन प्रतिशत सीटें पुल कोटे से भरी जाएंगी। वहीं निजी कॉलेजों में 42.5 फीसदी सीटें स्टेट और मैनेजमेंट में 42.5 फीसदी तथा 15 फीसदी सीटों पर एनआरआई कोटे से प्रवेश दिया जाएगा।
नीट का रिजल्ट आने के बाद डीएमई कार्यालय के अधिकारी उसकी सीडी लाने दिल्ली जाएंगे। इसमें कम से कम 10 से 12 दिन का वक्त लगेगा। नेशनल काउंसलिंग कमेटी आल इंडिया कोटे की सीटों के लिए काउंसलिंग की तारीख तय करेगी।
इसके बाद स्टेट कोटे के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग काउंसलिंग का शेड्यूल करेगा। मेडिकल शिक्षा के जानकारों के मुताबिक काउंसलिंग दिसंबर तक हो सकती है। इसमें मेडिकल के साथ डेंटल की सीटें भी अलॉट की जाएगी।