Karnataka News: मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से कर्नाटक के मंत्री उमेश कट्टी का निधन हो गया , उमेश कट्टी जब अपने आवास मे नहा रहे थे उस समय वो स्नानगृह में गिर गए ,और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तब तक उनकी नब्ज रूक गई थी और डाक्टरों ने उनके परिवार वालों को बताया की उनकी मौत हो चुकी ह
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है, विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भी मंत्री उमेश कट्टी के निधन पर शोक जताया है, उमेश कट्टी विधानसभा क्षेत्र से आठ बार विधायक रह चुके हैं कट्टीके परिवार में पत्नी, बेटा और बेटी हैं, उमेश कट्टी बसवराज बोम्मई सरकार में दो विभागों वन-खाद और नागरिक आपूर्ति को संभाल रहे थे।