रायपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्र-छात्राओं के हित में शिक्षा निति को लेकर बड़ी घोषणा की थी। राज्य में छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने के लिए सभी स्कूलों में सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी और आदिवासी बोली की शिक्षा दी जाएगी। इस घोषणा के अनुरूप अब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी में पढ़ाई कराना शुरू हो चूका है। जहां जांजगीर जिले में एक महिला शिक्षक स्कूल के छात्रों को छत्तीसगढ़ी में पढ़ा रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। शिक्षिका के द्वारा छत्तीसगढ़ी में पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है।
मुख्यमंत्री ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है, जांजगीर जिले के मुलमुला हाई स्कूल में हफ़्ते में एक दिन छत्तीसगढ़ी में पढ़ाने के आदेश का पालन हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी भाषा के साथ भी न्याय हो रहा है।