देश दुनिया वॉच

कर्मचारियों के जींस टी-शर्ट पहनने पर लगी रोक, अब कलेक्ट्रेट में पहनना होगा फॉर्मल ड्रेस, आदेश जारी

Share this

बरेली में अब कलेक्ट्रेट और तहसीलों में कर्मचारियों के टी शर्ट और जींस पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है। कर्मचारी कार्यालय में साफ-सफाई के साथ फॉर्मल ड्रेस यानी औपचारिक परिधान पहनकर आ सकेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए सामान्य वेशभूषा है जिससे लगे की वह अधिकारी हैं। जिन्हें यह पहनना है वह बाहर पहन सकते हैं।

आदेश में लिखा है कि रोजाना देखा गया है कि कुछ कर्मचारी कार्यालय में औपचारिक परिधान में उपस्थित न होकर जींस व टी-शर्ट में आते हैं और इसी ड्रेस में उच्चाधिकारियों के समक्ष भी उपस्थित होते हैं। जबकि शासन से कर्मचारियों को कार्यालय में औपचारिक परिधान में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया जाता रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि इन कर्मचारियों को शासन के निर्देशों को पालन करने में कठिनाई हो रही है। उनका इस प्रकार का आचरण शासन के निर्देशों के प्रतिकूल एवं अनुशासनहीनता का द्योतक है।

वहीं इस आदेश के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया तो वहीं कुछ कर्मचारी इसे तुगलकी फरमान बता रहे हैं। आदेश में साफ लिखा है कि कार्यालय समय से तो आना ही है साथ ही साफ सफाई और फार्मल कपड़ों में आना है। अगर ऐसा नहीं हुई इसे अनुशासन हीनता समझा जाएगा।

शुक्रवार को यह आदेश कलेक्ट्रेट में एडीएम, नगर मजिस्ट्रेट, एसीएम कार्यालय की टेबिल से होता हुआ तहसील सदर पहुंचा तो कर्मचारियों में सुगबुगाहट शुरू हो गई। कर्मचारी दबी जबान में इसे तुगलकी फरमान बता रहे हैं। हालांकि इस मामले पर खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। कर्मचारियों की माने तो उन्होंने शासन द्वारा ऐसे फरमान का शासनादेश खोजा लेकिन उन्हें ऐसा कोई शासनादेश नहीं मिला।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *