महासमुंद। आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने में या तो लोगों में दिलचस्पी नहीं है। या फिर स्वास्थ विभाग कर रवैया कार्ड को लेकर उदासीन है ।यही कारण है ।कि पिछले ढाई साल से चल रहे कार्ड पंजीयन का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है ।स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों पर नजर डालें तो आयुष्मान योजना के लिए जिले में मात्र 66 फीसद लोगों का पंजीयन हो पाया है। और 34 प्रतिशत लोगों का पंजीयन अभी भी शेष है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्ड के लिए जिले में कुल 10 लाख 95 हजार 141 लोगों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें सितंबर 2022 तक 0 7 लाख 24215 लोगों का ही पंजीयन कार्ड के लिए हो पाया है। जिसमें अभी भी जिले 03 लाख 70 हजार 926 लोगों का पंजीयन अभी शेष है। कार्ड के लिए प्रक्रिया करीब ढाई वर्ष पूर्व शुरू हुई थी जो अभी जारी है। लेकिन कार्ड पंजीयन का रफ्तार में कोई विशेष गति नहीं है। इधर स्वास्थ विभाग के अधिकारी का कहना है। कि उन्होंने आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए सभी तरह की निशुल्क सीधा दे रखी है। चॉइस सेंटर वॉइस सेंटर में हितग्राही जाकर पंजीयन करा सकते हैं । बॉक्स ।।50 हजार से लेकर 50 लाख की उपचार की सुविधा।। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के तहत एपीएल परिवार के हितग्राहियों को 50 हजार रुपए तक की उपचार की सुविधा है। जबकि बीपीएल परिवार के लिए 5लाख तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था है। इस सुविधा का लाभ लोगों को तभी मिल पाए पाएगा जब वे इस योजना के लिए पंजीकृत होंगे इसमें वे सरकारी तथा निजी अस्पताल में निशुल्क उपचार करा सकते हैं।
जनता का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड ढाई साल बाद नहीं बना
