प्रांतीय वॉच

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खेला खो-खो और क्रिकेट

Share this

खो-खो में राजीव युवा मितान क्लब वाड्रफनगर व क्रिकेट में सेजस का रहा दबदबा
बलरामपुर/  शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा जिला स्तरीय खो-खो (महिला) एवं क्रिकेट (पुरूष) खेलों का आयोजन स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में आयोजित किया गया। शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा राजीव युवा मितान क्लब से जुड़े ग्रामीण अंचल के युवाओं ने भाग लिया। क्षेत्रीय खेल खो-खो में राजीव युवा मितान क्लब वाड्रफनगर की टीम विजेता तथा राजीव युवा मितान क्लब रामचन्द्रपुर की टीम उपविजेता रही, खो-खो प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर का खिताब वाड्रफनगर की कुमारी आभा को मिला तथा क्रिकेट मैच में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की टीम विजेता तथा राजीव युवा मितान क्लब पिपरौल की टीम उपविजेता रही, क्रिकेट मैच में बेस्ट प्लेयर का खिताब बर्गिश एक्का को मिला।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कलेक्टर  विजय दयाराम के. ने समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, उन्होंने जिले में कार्यरत शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप से बहुत सी अपेक्षाएं हैं, और आप इन अपेक्षाओं को मन लगाकर पूरी करें। कलेक्टर ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को कहा कि इस तरह का आयोजन करते रहे, जिससे राजीव युवा मितान क्लब का नाम लोगों के बीच आ सके। आयोजित खो-खो खेल में तीन टीमों ने भाग लिया, जिसमें वाड्रफनगर की टीम विजेता रही। इसी प्रकार क्रिकेट मैच राजीव युवा मितान क्लब पिपरौल तथा स्वामी आत्मानंद विद्यालय के स्टॉफ के बीच खेला गया, स्वामी आत्मानंद विद्यालय ने 10 ओवर में 78 रन का स्कोर खड़ा किया, तथा लक्ष्य का पीछा करते हुए राजीव युवा मितान क्लब की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 73 रन ही बना सकी, इस तरह स्वामी आत्मानंद विद्यालय की टीम ने 5 रन से मैच अपने नाम किया। अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में विद्युत विभाग द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के 9 सदस्यों को मीटर रीडिंग करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, अपर कलेक्टर  एस.एस. पैकरा, संयुक्त कलेक्टर एच.एच. गायकवाड़ व  आर.एन.पाण्डेय, गणमान्य नागरिक विनोद तिवारी, रिपुजीत सिंह, राजीव युवा मितान क्लब के जिला नोडल अधिकारी अभिषेक पाण्डेय सहित सर्व जिला स्तरीय अधिकारी, शिक्षकगण, आमजन उपस्थित रहे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *