प्रांतीय वॉच

फादर जोसेफ म्युरियन केरी की स्मृति में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन..

Share this

16 टीमो ने लिया था भाग, पुलिस लाइन की टीम बनी विजेता..

आफताब आलम
बलरामपुर ..ग्राम दर्रीडीह में 7 अगस्त से आयोजित पल्ली स्तरीय फुटबाल मैच का कल समापन हो गया..समापन अवसर पर बलरामपुर के बालक छात्रावास व पुलिस लाइन के बीच फाइनल मैच खेला गया..जिसमे पुलिस लाइन की टीम ने जीत दर्ज की..कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मिखाईल एक्का व विशेष अतिथि के रूप में एम.पी.बेक,मरकुश कुजूर,डॉक्टर रवि लिंकन बड़ा  एलिजाबेथ,किरण,फ्रांसिस केरकेट्टा, मेहता सर मौजूद रहे..अतिथियों ने विजेता व उप विजेता दोनों ही टीमो को ट्राफी भेंट कर खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया!..

बता दे कि बलरामपुर पल्ली (चर्च) के संस्थापक स्व. फादर जोसेफ म्युरियन केरी की स्मृति में 07 अगस्त 2022 से पल्ली स्तरीय फुटबाल मैच का आयोजन किया गया था..जिसमे पल्ली स्तरीय 16 टीमो ने हिस्सा लिया ..16 टीमो को दो भागों पुल ए व पुल बी के रूप में बांटा गया था..पुल ए में टांगरमहरी,झपरा, भेलवाडीह, दर्रीडीह, तुर्रीडीह, पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बलरामपुर, मरियम पारा, मंगरहारा,दलधोवा, तथा पुल बी से नवाडीह, लुरघुट्टा,भनौरा, मोंगलियाटांड,सरनाडीह,पुरानडीह, पुलिस लाइन बलरामपुर, संत जोसेफ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्रीडीह, की टीम सम्मिलित रही..फाइनल मैच के समापन अवसर पर बेस्ट स्कोरर,बेस्ट गोलकीपर,तथा आदर्श खेल भावना के लिए झपरा की टीम को समानित किया..

इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक फादर लारेंस कुजूर,अध्यक्ष प्रमोद लकड़ा,सचिव ओस्कर केरकेट्टा, कोषाध्यक्ष अनूप बड़ा, उप कोषाध्यक्ष सुभील एक्का,अगुस्टिन कुजूर,कुलदीप कुजूर,भिसेन्ट कुजूर,शैलेष केरकेट्टा, सुशील टोप्पो,संजय लुइस,आशीष खलखो,फादर जेम्स कुजूर,फादर मंजीत कुजूर, फादर जोहन खलखो,बन्धन फिलमोन एक्का,अरुण कुजूर,प्रदीप एक्का,संजय खाखा, चाहत मिंज,लिसेन्ट मिंज, समेत क्षेत्र के खेल प्रेमी उपस्थित थे!..

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *