प्रांतीय वॉच

महिलाओं ने तीज पर रखा निर्जला उपवास, घर- घर गणपति का आगमन

Share this

महासमुंद। हरतालिका तीज पर महिलाओं ने निर्जला उपवास रखा यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती है। हमारे प्रतिनिधि प्रमोद दुबे को पंडित किशोर दुबे ने बताया कि तीज पर्व भाद्रपद (भादो) महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन निर्जला उपवास रखकर शिव पार्वती की मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पूजा करती है। और पति की दीर्घायु होने की कामना करती है। धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक इस पर्व की परंपरा त्रेता युग से है। इस पर्व के दिन जो सुहागिन स्त्री अपने अखंड सौभाग्य और पति और पुत्र के कल्याण के लिए निर्जला व्रत रखती है। उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। वह बताते हैं। कि धार्मिक मान्यता है। कि पार्वती की तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने तीज के ही दिन पार्वती को अपनी पत्नी स्वीकार किया था शहर के महामाया, मंदिर राम मंदिर ,सहित अन्य मंदिरों में महिलाओं ने पूजा अर्चना कर कथा श्रवण किया । बाजार में गणेश प्रतिमा खरीदने उमड़ी भीड़ गणेश चतुर्थी के अवसर पर विघ्नहर्ता घर-घर विराजे महासमुंद शहर के चौक चौराहों पर भी विशाल पंडाल लगाया गया ।हाई स्कूल स्थित गणेश प्रतिमा के बाजार में दिनभर श्रद्धालुओं ने गणपति की आकर्षण प्रतिमाओं की खरीदी की श्रद्धालुओं ने बप्पा को बाइक में बैठा कर तो कोई अपनी गोद में उठाकर अपने घर ले गए कोरोना की वजह से 2 साल तक किसी भी उत्सव का आनंद लोग ले नहीं पाए थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *