प्रांतीय वॉच

एन.एम.डी.सी परियोजना किरंदुल में जेम प्रोक्योरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम का कार्यक्रम संपन्न हुआ

Share this

धीरज माकन

किरंदुल। एन.एम.डी.सी परियोजना किरंदुल में जेम प्रोक्योरमेंट अवेयरनेस प्रोग्राम का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में एन.एम.डी.सी परियोजना प्रमुख विनय कुमार मुख्य महाप्रबंधक एस बी सिंह महाप्रबंधक वरिष्ठ अधिकारी local/ MSE Vendors contractors एवं आदिवासी बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित संघ रायपुर छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मुकेश जी सम्मिलित हुए जैन रायपुर के नोडल अधिकारी अमित उपाध्याय ने जिन पर उपलब्ध अवसरों एवं लघु उद्योगों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी प्रदान की कार्यक्रम के दौरान कुछ ही वंडर्स का जेम पर रजिस्ट्रेशन पर भी किया गया आदिवासी बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित संघ रायपुर छत्तीसगढ़ से आए मुकेश सिंह ने बस्तर में स्वरोजगार के माध्यम से एनएमडीसी के साथ जोड़कर नए आयाम स्थापित करने पर जोर दिया एनएमडीसी परियोजना के मुख्य विनय कुमार ने जीएम एनएमडीसी एवं समस्त वेंडर्स कांट्रेक्टर को एक साथ मिलकर कार्य करने का आवाहन किया एवं समस्त वेंडर कांट्रेक्टर को एनएमडीसी की तरफ से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया विनय कुमार ने कहा कि एनएमडीसी लोकल वेंडर कांट्रेक्टर को जैन पर रजिस्ट्रेशन तथा किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता हेतु एनएमडीसी द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जावेगा दो दिवसीय कार्यक्रम सामग्री प्रबंधन विभाग किरंदुल के विभागाध्यक्ष केवी प्रकाश एवं ब्रायन एंटनी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन संजीव सवारिया के द्वारा किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *