अपने परिवेश की स्वच्छता के लिए देशवासियों को आगे आकर निभानी होगी सहभागिता – राज्यपाल सुश्री उइके
रायपुर / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज अखिल भारतीय महापौर परिषद की 51वीं बैठक के समापन समारोह में शामिल हुईं। राज्यपाल ने सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राज्यपाल सुश्री उइके ने अपने संबोधन की शुरुआत छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के साथ करते हुए देश भर से आए महापौरों का अभिवादन किया।
उन्होने कहा कि आप सभी ने पिछले दो दिनों में कई प्रमुख समस्याओं पर सार्थक और समाधानमूलक चर्चा की है, जिसका परिणाम आपके भावी कार्यों में निश्चित ही देखने को मिलेगा। राज्यपाल ने कहा कि आपको शहरों के विकास की बड़ी जिम्मेदारी मिली है और आप सभी शहरों को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने का काम कर रहे है। यदि आप कर्तव्यनिष्ठ होकर जनता के प्रति अपने दायित्वों को निभाएंगे तो सामाजिक जीवन में यश तो प्राप्त होगा ही आपको आत्मसंतुष्टि भी मिलेगी। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि जनता से संवाद हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, इसलिये मैंने भी राजभवन को आमजनों के लिए खोल दिया है और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनती हूं। राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि भारत विकासशील से विकसित देश बनने की ओर अग्रसर है और गांवों के समानांतर भारत के बड़े शहर इस विकास की धुरी है। लेकिन भारत में शहरीकरण तेजी से बढ़ रहा है और उसके कई सकारात्मक तो कई नकारात्मक पहलू भी है। हमें सामंजस्य स्थापित करते हुए विकास कार्याे को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि देश के कई शहरों में हमने शहरीकरण के दुष्प्रभावों को भी देखा है इसलिए सचेत होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
राज्यपाल ने प्लास्टिक के उपयोग स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे विषयों पर भी अपने विचार रखे। अपने पूर्ववर्ती विदेश प्रवास का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि लोग वहां स्वच्छता को राष्ट्र भक्ति के समान मानते हैं और यही कारण है कि कई देश स्वच्छ और सुंदरता में अव्वल नंबर पर है। इसलिए अपने परिवेश की स्वच्छता के लिए देशवासियों को आगे आकर अपनी सहभागिता निभानी होगी।
परिषद को एक सुझाव देते हुए राज्यपाल ने कहा कि विश्व के इन देशों का महापौरों को भ्रमण कराएं ताकि हम अच्छी बातों और नवाचारों को अपना कर देश को स्वच्छ, संुदर और अधिक व्यवस्थित बना सकें।
राज्यपाल सुश्री उइके ने ऐसे सम्मेलनों की आवश्कयता जोर देते हुए कहा की इसके माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान होगा और अमल में लाये गए कारगर उपायों की जानकारी आपस मे साझा हो पाएगी। हम जितने व्यवहारिक उपायों को अपनाएंगे, परिणाम उतना प्रभावी होगा। समापन समारोह को सांसद सुनील सोनी ने भी संबोधित किया और अपने महापौर के कार्यकाल से जुडे अनुभव साझा किये।
इस दौरान अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष नवीन जैन ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर एजाज ढेबर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद
दुबे तथा नेता प्रतिपक्षमीनल चौबे सहित देश भर से आये महापौर उपस्थित थे।
अखिल भारतीय महापौर परिषद के समापन समारोह में शामिल हुई राज्यपा
