नई दिल्ली: पहाड़ी इलाकों के बाद अब कुछ मैदानी राज्यों में बारिश का दौर जारी है. उत्तर भारत की बात करें तो यूपी के कई शहरों में बाढ़ के हालात हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान के भी कई जिले भारी बारिश के बाद बाढ़ की चपेट में हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिले पड़ोसी राज्यों से पानी छोड़े जाने की वजह से बाढ़ के पानी से घिर हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली,यूपी, पंजाब, हरियाणा में फिलहाल बारिश होने की संभावना नहीं है, जबकि उत्तराखंड, हिमाचल और दक्षिण के राज्यों में बादल बरसेंगे. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, मॉनसून की ट्रफ दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बने हुए कम दबाव के क्षेत्र से, बीकानेर, बहराइच, गया, बांकुरा, दीघा और पूर्वी दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर होकर गुजर रही है. दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना…विभाग ने जारी किया अलर्ट

