देश दुनिया वॉच

बड़ा ऐलान: जूनियर क्लर्क के 4 हजार पदों पर होगी भर्ती, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकरी

Share this

राजस्थान सरकार नें आज एक बड़ा ऐलान करते हुए बहुप्रतीक्षित जूनियर क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के ऑफीशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट हुए लिखा कि “मंत्रिमंडल ने कनिष्ठ लिपिक भर्ती-2013 के क्रम में 4000 अभ्यर्थियों को नियमित नियुक्ति देने का बड़ा निर्णय लिया है। जिला परिषदों द्वारा राजस्थान पंचायती राज के प्रावधानों के अनुसार भर्ती आयोजित की गई थी। वर्ष 2017 में बंद भर्ती प्रक्रिया को अब फिर से शुरू किया जा रहा है।”सीएम ने यह जानकारी देते हुए आम जन मानस के लिए एक और बड़ी खबर दी है ।

EWS को आयु सीमाओ में मिलेगी छूट
गहलोत सरकार नें EWS के सीमाओ में छूट देते हुए कहा कि “मंत्रिमंडल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यार्थियों को राहत प्रदान की है। आवेदन की अधिकतम आयु सीमा छूट में शेष रहे 4 सेवा नियमों को भी शामिल करने पर मोहर लगाई है। इससे निर्धारित आयु सीमा पार कर चुके ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी को आयु सीमा में लाभ मिलेगा।” सरकार नें यह भर्ती के लिए फैसला पूरे 5 साल के बाद सुनाया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *