00 सौंदर्यता की छटा बिखेरती मानसरोवर उद्यान चरोदा :- छगेंद्र वर्मा
00 मानसरोवर उद्यान चरोदा का अभिभूत सौंद्रीयकरण पूर्ण
00 मानसरोवर उद्यान चरोदा की सौंदर्यता देखने लायक
धरसींवा / विधानसभा से लगा आदर्श ग्राम पंचायत चरौदा मे नवनिर्मित मानसरोवर उद्यान देखने लायक है.यह अपने आप मे एक सौंदर्य छठा बिखेर रही है.क्षेत्र का यह पहला ऐसा तालाब है जिसका सौंदर्यकरण अद्भुत है. धरसींवा के लोग पहले घूमने के लिए राजधानी के तेलीबाँधा तालाब एवम बूढातालाब जाते थे. लेकिन अब क्षेत्रवासियो का कहना है की हमारे ग्राम पंचायत चरौदा मे भी एक मानसरोवर है जो दर्शनीय है. यह तालाब को देखने के लिए रोज भीड़ जुट रही है.आदर्श ग्राम पंचायत चरौदा के सरपंच छगेंद्र वर्मा ने बताया की ग्रामवासियो की विगत कई वर्षो की इच्छा के अनुरूप शीतला मंदिर मे डिपराघाट तक ब्रिज निर्माण एवम तालाब सौंदर्यकरण का कार्य कराना था. जो की पूर्ण हो चूका है. यह मानसरोवर उद्यान अपने आप के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.