देश दुनिया वॉच

शादी वाले घर में पसरा मातम, भीषण आग ने निगल ली 5 लोगों की जिंदगी… जानें पूरा मामला

Share this

उत्तरप्रदेश। मुरादाबाद में तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि मकान में फंसे सात अन्य लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस घर में यह हादसा हुआ वहां शादी की तैयारियां चल रही थी। लेकिन अब वहां मातम पसर गया है।

गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा स्थित लंगड़े की पुलिया के पास इरशाद का चार मंजिला मकान है। ग्राउंड फ्लोर पर कबाड़ी का गोदाम बना रखा है। इरशाद की बेटी बबली की दो बेटियों की शादी शुक्रवार को होनी है। घर पर गुरुवार की शाम को मंडप का कार्यक्रम चल रहा था। बताते हैं कि मंडप कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रिश्तेदार भी जुटे थे। इसी बीच कबाड़े के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। थोड़ी ही देर में पूरे घर में धुआं भरना शुरू हो गया।

कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। दम घुटने से बच्चे और बड़े बेहोश हो गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। मकान में फंसे लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इरशाद की पत्नी कमर जहां (70), पुत्रवधू शमां पत्नी अयाज, पोती नफिया पुत्री अयाज, पोता इबाद पुत्र अयाज और नातिन उजमा पुत्री नवेद की मौत हो गई। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने मोर्चरी पहुंचकर मृतकों के परिवार वालों को ढांढस बंधाया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *