शिलांग: महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है। लम्बे समय से स्थिर रहने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ा दिया गया हैं।
देश के चार महानगरों में भले ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भले ही कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन राज्य सरकारें एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने लगी हैं। इस बार मेघालय सरकार ने राज्य के लोगों को महंगाई का झटका दिया है।
मेघायल के वाणिज्य कर मंत्री जेम्स पीके संगमा इसकी जानकारी दी है। फ्यूल में हुई इस बढ़ोतरी पर मंत्री संगमा ने पड़ोसी राज्य असम में पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ने का हवाला दिया है।
पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत के मुताबिक मेघालय के बिरनीहाट में पेट्रोल 95.1 रुपये और डीजल 83.5 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है, वहीं शिलांग में पेट्रोल 96.83 रुपये और डीजल की कीमत 84.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है।