मुंबई: मनोरंजन जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। मशहूर गुजराती एक्ट्रेस हैप्पी भावसार नायक का निधन हो गया है। अभिनेत्री ने 45 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस हैप्पी भावसार ने नायक, मोंटू नी बिट्टू, प्रेमजी: राइज ऑफ ए वॉरियर में अहम किरदार निभाया था।
बता दें हैप्पी भावसार नायक ने गुजराती अभिनेता मौलिक नायक से शादी की थी और शादी के बाद से उन्होंने एक्टिंग करना छोड़ दिया था। भावसार लंबे समय से लंग्स के कैंसर से पीड़ित थी। उनके अचानक इस तरह दुनिया छोड़कर चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके चले जाने से गुजराती इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।