जगदलपुर। विश्वविद्यालय व कालेज स्तर पर छात्रसंघ चुनाव होने की प्रक्रिया कोरोना संक्रमण के चलते विगत दो वर्ष से ठंडे बस्ते में पड़ी है। इसे लेकर अभाविप छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत मंत्री मनोज वैष्णव ने बताया कि राज्य में उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों के अकादमिक कैलेण्डर के सम्बन्ध में जारी पत्र क्रमांक एफ 83/2018/38-2 के अनुसार छात्रसंघ के गठन संबधी गतविधियां 3 से 9 सितंबर 2022 तक होनी है। अभाविप ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार से प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रत्यक्ष रीति से छात्र संघ चुनावों के आयोजन के प्रक्रिया प्रारम्भ करने की मांग की है।
बस्तर जिले के जिला संयोजक वरुण साहनी ने कहा कि अभाविप पूरे कैंपस में वर्ष भर प्रवेश से लेकर परीक्षा परिणाम तक सक्रिय रहती है। अगर छात्रसंघ चुनाव होता है तो निश्चित रूप से समस्त विद्यार्थियों का समर्थन अभाविप का प्राप्त होगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान विभाग संयोजक अर्पित मिश्रा, निखिल मराबी, यश धुव्र, संजय मुखर्जी, टिकेश नाग, आसमन बघेल, लखेश्वर बैध, पंकज यादव, मनीष पांडे, सचीन पांडे, पंकज जोशी, हेमराज, महेंद्र देवांगन, सतीश कश्यप व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।