प्रांतीय वॉच

दिव्यांगजनों के लिए 17 सितंबर को भव्य शिविर, महंगे जरूरी उपकरण मिलेंगे नि:शुल्क

Share this

 

सांसद सरोज की पहल पर सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट का आयोजन, 1 और 2 सितंबर को होंगे हितग्राहियों का पंजीयन

तापस सन्याल
दुर्ग ।विकलांग को सम्मान के साथ दिव्यांग का नाम देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आगामी 17 सितंबर को दुर्ग शहर में दिव्यांगजनों के लिए भव्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत की महंगे उपकरण नि:शुल्क बांटे जाएंगे। भारत सरकार के सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित इस शिविर का भाजपा की राष्ट्रीय नेत्री एवं राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय की मांग पर देश के 75 जिलों में दुर्ग जिले का नाम भी चयन किया गया है। दुर्ग जिले के इतिहास में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित शिविरों में यह शिविर सबसे बड़ा होगा। शिविर में करीब 3 करोड रुपए के उपकरण वितरित किए जाएंगे। जिनमें व्हीलचेयर, छड़ी, कैलिपीयर्स, श्रवण यंत्र वकार, सॉफ्ट स्लीपर, सेल फोन, स्मार्टफोन, दांतो का सेट, बच्चों के लिए स्मार्ट कैथ, टेबलेट के अलावा अन्य आधुनिक व महंगे उपकरण शामिल होंगे। यह शिविर सीनियर सिटीजन व बच्चों के लिए काफी लाभदायक होगा। शिविर के लिए 1 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विवेकानंद भवन, जेल रोड दुर्ग में हितग्राहियों का पंजीयन किया जाएगा। इसके अलावा 2 सितंबर को वैशालीनगर भिलाई में भी पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया है।
चिन्हांकन शिविर में पंजीकृत दिव्यांगजनों के अलावा अन्य दिव्यांगजन अपना पंजीयन करवा सकते हैं। जिसके मुताबिक दिव्यांगजनों की आवश्यकता अनुसार उपकरणों की सूची तय की जाएगी। उक्ताशय की जानकारी भाजपा की राष्ट्रीय नेत्री और राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने गुरुवार को मीडिया को दी।
राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने बताया कि दुर्ग जिले में 12 सौ से अधिक दिव्यांगजन है। ऐसे दिव्यांगजनों और उनके परिवार की अपनी पीड़ा है। महंगे उपकरण के अभाव में
दिव्यांगजनों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
दिव्यांगजनों की पीड़ा हम सब ने कभी न कभी महसूस की है। जिसे ध्यान में रखते हुए मेरे द्वारा सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट भारत सरकार को शिविर आयोजन के लिए पत्र लिखा गया था। फलस्वरूप आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर दिव्यांगजनों के लिए शिविर आयोजन के लिए देश के 75 जिलों का चयन किया गया हैl जिसमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग व कोरबा जिले को भी शामिल किया गया है। सुश्री पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगजनों की पीड़ा को दूर करने का प्रण लिया है। उनको मदद पहुंचाने के लिए विशेष परियोजना बनाई है। जिसके तहत
दिव्यांगजनों के लिए भव्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा की राष्ट्रीय नेत्री व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय ने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए दुर्ग शहर में 17 सितंबर को आयोजित शिविर के लिए अभी स्थान का चयन नहीं किया गया है। शिविर के लिए हितग्राहियों के पंजीयन उपरांत स्थान तय कर लिए जाएंगे। उन्होंने दिव्यांगजनों से शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *