बेंगलुरु: कर्नाटक के तुमकुरु में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क दुर्घटना में 3 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए देने का ऐलान किया है।
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के तुमकुरु जिले के शिरा तालुकु में बलेनहल्ली गेट के पास देर रात एक लॉरी और क्रूजर के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका तुमकुर जिला सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है।
सभी मृतक रायचूर जिले के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि क्रूजर में 20 लोग सवार थे। एक लॉरी और एक क्रूजर की टक्कर के कारण यह हादसा हुआ। वहीं कालेम्बेला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।