देश दुनिया वॉच

इस शख्स ने 60 सेकंड में नाक से फुलाए 10 गुब्बारे, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Share this

अमेरिका के एक शख्स ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए ऐसा अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल अमेरिका के आईडाहो राज्य के डेविड रश ने एक मिनट में 10 गुब्बारे अपनी नाक से फुलाएं, उन्हें बांधा और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

खास बात यह है कि डेविड रश गिनीज बुक के करीब 250 वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। वे ऐसा एसटीईएम एजुकेशन को प्रमोट करने के लिए करते हैं। ताजा रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने गुब्बारे फुलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में 5 साल पहले सोचा था, लेकिन सर्दी, जुकाम और एलर्जी वगैरह के चलते वह 9 गुब्बारे फुलाने के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पा रहे थे।

डेविड ने बताया कि गिनीज रूल्स के मुताबिक उन्हें 60 सेकंड में 10 गुब्बारे नाक से न सिर्फ फुलाने थे, बल्कि उन्हें बांधकर रखना भी था। रश ने 60 सेकंड में 10 गुब्बारे फुलाकर नया रिकॉर्ड बना ही लिया। बता दें कि इसके पहले यह रिकॉर्ड 2016 में अशरिता फरमैन ने बनाया था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *