नई दिल्ली: कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी में बैठकों और मंथन का दौर चल रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दोबारा इस पद को संभालने में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। सोनिया गांधी की कई बार कोशिश के बाद भी राहुल अपनी बात पर अड़े हैं। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी परिस्थिति में सोनिया गांधी सीनियर नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को पार्टी की कमान सौंपना चाहती हैं। लेकिन, रिपोर्ट की मानें तो, अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने ने मना कर दिया है। गहलोत समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को तर्क दिया कि गांधी परिवार के अलावा और कोई पार्टी को बांध के नहीं रख सकता पार्टी बिखर जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी को ये सलाह दी है कि अगर राहुल गांधी नहीं मानें, तो सोनिया गांधी ही 2024 तक कांग्रेस की अध्यक्ष बनी रहें या फिर प्रियंका गांधी को पार्टी की कमान दी जा सकती है। गहलोत के अलावा मुकुल वासनिक, वेणुगोपाल, सैलजा, मलिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच सोनिया गांधी अपने रूटीन चेकअप के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ विदेश जा रही हैं। ऐसे में अध्यक्ष पद का मामला लटक गया है।
लोकसभा चुनाव के बाद राहुल ने दिया था इस्तीफा
दरअसल, पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से सोनिया गांधी पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रही हैं, लेकिन अब सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं की राय है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी को अध्यक्ष पद संभालना चाहिए. हालांकि राहुल गांधी की तरफ से इस पर ‘हां’ का इंतजार है.