रायपुर वॉच

भूपेश को जन्मदिन पर मिला बड़ा तोहफा

Share this

किसी भी नेता के कार्यों की प्रशंसा उनके अपने प्रशंसकों द्वारा किया जाना एक सामान्य सी बात है लेकिन किसी धुर विरोधी दल के नेता द्वारा की गयी सराहना बहुत बड़ी बात मानी जाएगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह कहकर कि छत्तीसगढ़ ने विकास के बूते पर राज्य में नक्सलवाद की नकेल कसी है , बड़ा तोहफ़ा दिया है। अपने 62 वें जन्मदिन पर भूपेश बघेल के लिए इससे अच्छा गिफ़्ट और क्या हो सकता था ?

भोपाल में 22 अगस्त को सेंट्रल जोनल कॉउंसिल की हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने अच्छा काम किया है और नक्सलवाद कंट्रोल में है और विकास होता रहा तो इसके फिर से उभरने की संभावना नहीं रहेगी।

वास्तव में , अमित शाह ने नक्सलवाद को क़ाबू में करने के कार्य पर अपनी मुहर लगाकर न केवल भूपेश बघेल की तारीफ़ की बल्कि उन सभी जवानो की भी सराहना की जो नक्सल मोर्चे पर दिन – रात डंटे हुए हैं।

ऐसा नही है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का निशान न बचा हो , हां यह नियंत्रण में है और राज्य सरकार को तब तक चैन से नही बैठना चाहिए जब तक इसका पूर्ण रूप से सफाया नही हो जाता । एक रिपोर्ट के अनुसार बस्तर के सात जिलों के 2121 गांवों पर अब भी नक्सलियों का साया है जबकि पिछले चार सालों में 589 गांव नक्सल – मुक्त हो चुकें हैं । यह तथ्य भी प्रशंसनीय है कि बस्तर के नक्सली इलाके सिकुड़ रहे हैं क्योंकि 85 प्रतिशत इलाकों में फोर्स की मौजूदगी है और जवान सतत नक्सलियों की घेरेबंदी कर रहें हैं । नक्सलियों के आने – जाने के रास्ते बंद किये जा रहे हैं ।इतना ही नही , नक्सली गतिविधियों से बाधित और बंद हुई 260 शालाओं का संचालन पुनः शुरू हो चुका है । 196 ऎसे गांवो मे बिजली पहुंचाई गई है जो नक्सलियों के प्रभाव में थे । बस्तर के 200 गांवो में 2000 किलोमीटर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है । कहने का तात्पर्य है कि समूचे बस्तर में विकास तेजी से हो रहा है और विकास होगा तो नक्सलियों की कमर जरूर टूटेगी ।यह संतोष का विषय है कि नक्सलवाद पर राज्य सरकार द्वारा नियंत्रण किये जाने की सच्चाई को केंद्र ने माना और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनकी सरकार के प्रयासों की सराहना की । हो सकता है कि गृह मंत्री अमित शाह की यह सचबयानी छत्तीसगढ़ भाजपा के गले मे ख़राश पैदा करे लेकिन सच तो सच है ।

बहरहाल ,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन का जो तोहफ़ा दिया है वह स्मरणीय रहेगा और छत्तीसगढ़ की जनता भी चाहती है कि अपने नेता भूपेश को ऐसे ही और तोहफ़े मिलते रहें ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *