प्रांतीय वॉच

कौन बनेगा कांग्रेस का नया अध्यक्ष? भूपेश बघेल सहित कई नेताओं के नाम पर चर्चा

Share this

रायपुर/नई दिल्लीः कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर से इस पद पर आसीन होने से इनकार कर दिया है। इसके बाद नए अध्यक्ष को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही है। कांग्रेस का एक खेमा गांधी परिवार को ही अध्यक्ष के रूप में देखना चाहता है तो कई कांग्रेसी किसी योग्य नेता को कमान सौंपना चाहते हैं। राजनीतिक गलियारों में कई संभावित नेताओं के नाम की चर्चा है।

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के संभावित चेहरों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा, सुशील कुमार शिंदे, मल्लिकार्जुन खड़गे और मीरा कुमार के नाम की भी चर्चा है।

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 में हार के बाद पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी बतौर अंतरिम अध्यक्ष पार्टी संभाल रही हैं। अब लंबे अरसे के बाद पूर्णकालिक अध्यक्ष के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि 16 अप्रैल से 31 मई 2022 तक प्रखंड समितियों, 1 जून से 20 जुलाई के बीच जिला समिति अध्यक्ष, 21 जुलाई से 20 अगस्त तक पीसीसी प्रमुखों और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मेंबर्स का चुनाव संपन्न हो चुका है। अब पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच चुनाव प्रक्रिया होगा। 20 सितंबर तक हर हाल में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा।

पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दोबारा पद संभालने से इनकार के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम भी सामने आ रहा है। इसके साथ ही सोनिया गांधी को पार्टी अध्यक्ष के रूप में जारी रखने और प्रत्येक क्षेत्र के लिए एक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *