प्रांतीय वॉच

एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से मकान हुआ क्षतिग्रस्त, बेघर हुई महिला

Share this

कोरिया। बैकुंठपुर जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत कदमनारा में एलपीजी सिलेंडर फटने से घर के उजड़ गया। हालंकि गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर 1 बजे ब्लॉक मुख्यालय बैकुंठपुर अंतर्गत कदमनारा में निवासरत वृद्धा जानकी पैकरा के घर यह हादसा हुआ। जानकी मिट्टी के छोटे से झोपड़ी में अकेली रहती थी। जिसे उज्ज्वला योजना से मुफ्त एलपीजी गैस चूल्हा मिला था। जिसका उपयोग जानकी पैकरा बहुत कम किया करती थी। सोमवार को 10 बजे वृद्धा ने गैस चूल्हा में चाय बनाकर पिया और घर बंदकर रोपा लगाने चली गई। जिसके करीब 3 घंटे बाद अचानक से बंद घर में जोरदार धमाका हुआ। आसपास के घरों के छतों और छानी में उड़े झोपड़ी के गिरते एलवेस्टर सीट के टुकड़ों की आवाज ने सभी पड़ोसियों को डरा दिया। जानकी पैकरा के घर से धुंध उठ रहा था लोग पहुंचे तो पता चला की पूरी झोपड़ी उड़ चुकी है।

घटना के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया गया। जिसके बाद प्रशासनिक अमला ने घटनास्थल पहुंचकर नुकसान का मुआयना किया। गैस सिलेंडर फटने से वृद्धा बेघर हो चुकी है। सरपंच द्वारा उसके रहने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही गई। वहीं गैस सिलेंडर फटने का कारण का पता नही चल सका है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *