देश दुनिया वॉच

अब ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे पुलिसकर्मी, आदेश जारी

Share this

लखनऊ: कमिश्नर एसबी शिरडकर ने एक आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक अब लखनऊ में पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। कमिश्नर ने बताया कि विधान भवन, लोकभवन, सचिवालय, मुख्यमंत्री आवास, हाईकोर्ट, अन्य महत्वपूर्ण कोर्ट, वीआईपी ड्यूटी और महत्वपूर्ण स्थानों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल इस्तेमाल न करने के आदेश दिए गए हैं।

बनी रहती है वीवीआइपी की सुरक्षा में चूक की आशंका
बीते दिनों ऐसी शिकायत सामने आ रही थी कि वीवीआइपी ड्यूटी में तैनाती के दौरान कुछ पुलिसकर्मी फोटो खींचते हैं, सेल्फी लेते हैं जिससे सुरक्षा में चूक की आशंका बनी रहती है।

आदेश के अनुसार
पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अपना मोबाइल विश्वस्त सहकर्मी के पास जमा करेंगे। ताकि अति आवश्यक मैसेज या कॉल आने पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी को सूचना दी जा सके।

ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी अनावश्यक मोबाइल का इस्तेमाल करते या गेम खेलते पाए जाते हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अक्सर देखने को मिला है कि वीवीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी फोटो व सेल्फी लेने में व्यस्त रहते हैं। इससे सुरक्षा में चूक हो सकती है। अब ऐसी लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *