रायपुर वॉच

रायपुर में 3 IPS, 16 ASP और 21 DSP संभालेंगे कमान, कर्मचारियों की हड़ताल के मद्देनजर बढ़ाई गई सुरक्षा

Share this

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर सरकार भी अलर्ट मोड पर है। हड़ताल को देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने कलेक्टर-एसपी को निर्देश जारी किया गया है। जारी आदेश में कार्यालयों के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के साथ वीडियोग्राफी भी कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक हड़ताल में नहीं जाने वाले कर्मचारियों और हड़ताली कर्मचारी के बीच विवाद की आशंका भी जताई जा रही है। हड़ताल के मद्देनजर आज मंत्रालय सहित अन्य कार्यालयों में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिसकी कमान तीन एसपी 16 एडिशनल एसपी और 21 डीएसपी संभालेंगे, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति पैदा न हो।

बता दें कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज से अनिश्तकालीन हड़ताल पर हैं। वहीं 24 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी भी बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए विरोध प्रदर्शन करने वाली है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 3 एसपी 16 एडिशनल एसपी और 21 डीएसपी को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *