रायपुर: राजधानी रायपुर में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। युवक पर चोरी का आरोप था। उसे हिरासत में लिए जाने के बाद अचानक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शनिवार शाम को इसकी मौत की खबर आई। इस मामले में पुलिस के अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं।
पत्नी ने मीडिया के सामने आकर पुलिस पर लगाए आरोप
जिस युवक की मौत हुई उसका नाम संजय यादव था। इसकी पत्नी ने मीडिया के सामने आकर पुलिस पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। पत्नी का कहना है कि हम लोग मजदूरी करने जाने निकले थे। रास्तें कुछ पुलिस वाले आए मेरे पति को डंडे से मारा, उसका सिर फट गया था। खून बह रहा था। जबरदस्ती उसे साथ ले गए और अब उसकी मौत हो गई।
थानेदार ने 5 हजार देकर कहा पुलिस को बदनाम मत करो
संजय यादव की पत्नी ने दावा किया है कि 14 तारीख को मेरे पति को पकड़ा था। उसके बाद जब मैं थाने पहुंची तो वहां कह दिया कि उसे अस्पताल ले गए हैं। वहां गई थी तो डॉक्टर ने कह दिया कि तुम्हारा पति नहीं बचेगा। मैं थाने आई तो टीआई ने मुझे 5 हजार दे दिए कहा- पुलिस को बदनाम मत करो, बाकि मैं देख लूंगा। मैंने पूछा कि क्योंकि मेरे पति को पकड़ा और पीटा तो मुझे कोई जानकारी नहीं दी।