देश दुनिया वॉच

एमपी में डॉक्टरों को अब एम्स प्रशिक्षित करेगा,जल्द होगा एमओयू

Share this

भोपाल। मध्यप्रदेश के डॉक्टरों को अब एम्स प्रशिक्षित करेगा। एम्स के स्पेशलिस्ट डॉक्टर राजधानी और मध्यप्रदेश के डॉक्टरों को चिकित्सा क्षेत्र की आधुनिक सुविधाओं और उपचार की तकनीक की बारीकियां सिखाएंगे। शनिवार को एम्स के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात के दौरान इस बात पर सहमति बनी। एम्स ने इस संबंध में प्रस्ताव भी सौंप दिया है। अब जल्द ही एम्स और प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के बीच एमओयू किया जाएगा। यही नहीं, एम्स ने शहर से सटे इलाके में पैरामेडिकल और पब्लिक हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार से जमीन मांगी है। इस पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति दी है। ऐसे में ट्रेनिंग सेंटर शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।
एम्स प्रबंधन की ओर से पैरामेडिकल और पब्लिक हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर शुरू करने के लिए देहरीकलां में आठ एकड़ जमीन आवंटित करने सरकार को प्रस्ताव दिया है। बताया गया है कि उक्त जमीन के आवंटन का प्रस्ताव दो साल पहले भी दिया गया था। शासन की ओर से वहां जमीन चिह्नित कर ली थी। लेकिन, प्रस्ताव अटक गया, इसे दोबारा आगे बढ़ाया गया है। जमीन मिलने पर एम्स की ओर से ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण संबंधी विस्तृत डीपीआर बनाकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी जाएगी। ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण के लिए बजट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ही उपलब्ध कराया जाना है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *