मुबंई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल साउथ की फेमस अभिनेत्री नमिता वंकावाला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। बता दें कि एक्ट्रेस 41 की उम्र में मां बनी है। उन्होंने यह खुशखबरी जन्माष्टमी के अवसर पर फैंस को दी है।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पति और दोनों बच्चों के साथ एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में पोस्ट लिखकर जन्माष्टमी की बधाई भी दी है।
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पर शेयर कर लिखा – हरे कृष्णा इस शुभ मौके पर आप सभी के साथ अपनी खुशी शेयर करते हुए हम बहुत उत्साहित है। हम जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने हैं। हमें उम्मीद है कि आपका आशीर्वाद और प्यार हमेशा उनके साथ रहेगा। उन्होंने पोस्ट के जरिए अस्पताल वालों का भी आभार जताया है।
बता दें कि नमिता ने 2017 में मल्लिरेड्डी वीरेंद्र चौधरी से शादी की थी। एक्ट्रेस शादी के करीब 6 साल बाद मां बनी है। नमिता ने प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप के साथ कई फोटोशूट भी करवाए थे और उनकी फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी।