देश दुनिया वॉच

राहुल गांधी बोले- मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि देश के लिए जो सपना आपने देखा

Share this

नई दिल्ली: नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी के साथ ‘वीर भूमि’ जाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ राबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे. राहुल गांधी ने नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी की समाधि ‘वीर भूमि’ पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके साथ प्रियंका गांधी और राबर्ट वाड्रा के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे. राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए लिखा कि देश के लिए जो सपना आपने देखा, उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा. राहुल ने लिखा, “पापा, आप हर पल मेरे साथ, मेरे दिल में हैं. मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि देश के लिए जो सपना आपने देखा, उसे पूरा कर सकूं.” वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, ”हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि.” पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर कांग्रेस पार्टी की ओर से भी बयान जारी किया गया है. पार्टी के महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने राजीव गांधी के कार्यकाल की छह उपलब्धियों के बारे में बताया है. कांग्रेस के आधिकारिक बयान के मुताबिक, राजीव गांधी ने सूचना क्रांति की बुनियाद रखी, जिसने भारत को पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने देश को कंप्यूटर, दूरसंचार और सॉफ्टवेयर विकास के युग में प्रवेश कराया. इसके साथ ही पंचायतों और नगर पालिकाओं को महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण के साथ संवैधानिक दर्जा दिलाने का व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व किया. राजीव गांधी ने असम, पंजाब, मिजोरम और दार्जिलिंग जैसे देश के अशांत क्षेत्रों में शांति बहाल करने एवं इन्हें विकास के रास्ते पर वापस लाने के लिए कई समझौते किए. चौथा सबसे बड़ा काम 18 साल की उम्र में युवाओं को वोट देने का अधिकार के रूप में किया. इसके अलावा हर जिले में नवोदय विद्यालय का एक नेटवर्क भी दिया. राजीव ने अपने कार्यकाल में गंगा की सफाई के लिए ‘गंगा कार्य योजना’ और बंजर भूमि के वनीकरण के लिए ‘राष्ट्रीय बंजर भूमि विकास बोर्ड’ की स्थापना की. कांग्रेस के घोषणापत्र पर उनकी छाप थी, जिसने 1991 के आर्थिक सुधारों का मार्ग प्रशस्त किया. सबसे महत्वपूर्ण उन्होंने चीन और पाकिस्तान के साथ हमारे लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों को हल करने के लिए महत्वपूर्ण पहल की तथा संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक एवं पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए एक कार्य योजना प्रस्तुत की. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजीव गांधी की जयंती पर ट्वीट कर लिखा, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन.” दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राजीव गांधी को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर नमन.”इंदिरा गांधी के निधन के बाद साल 1984 में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था. 5 साल तक पीएम रहने वाले गांधी की मई 1991 में एलटीटीई के एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी.

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *