कलकसा /डोंगरगढ़—छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज पूरे प्रदेश में एक साथ कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कृष्ण कुंज नामक एक और योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत नगरीय क्षेत्रों में वृहद वृक्षारोपण किया गया है ।
इसी क्रम में आज डोंगरगढ़ नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बधियाटोला में भी कृष्ण कुंज योजना के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल,नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के अध्यक्ष सुदेश मेश्राम , वार्ड नम्बर 7 के पार्षद प्रतिनिधि सुरेश मरकाम , दसरथ ठाकुर , हरीश भंडारी , उमामहेश वर्मा , अल्का जयेश सहारे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मंचस्थ रहे। सर्वप्रथम मुख्यातिथि महोदय द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया । इस बीच उपस्थित मंचस्थ अतिथि गणों ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया । सम्बोधन की इस कड़ी में विधायक महोदय ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कृष्ण कुंज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में हमारी सरकार ऑक्सीजन की महत्व को देखते हुए कृष्ण कुंज की निर्माण कर वृक्षरोपण किया जा रहा है। भविष्य में बहुत ही उपयोगी होगी । इस बीच सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगढ़ के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में वनपरिक्षेत्र अधिकारी डोंगरगढ़ प्रसाद स्वामी , वनपरिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन डोंगरगढ़ श्रीमती दुर्पदी ठाकुर , वनपरिक्षेत्र अधिकारी उत्तर बोरतलाव श्री गोस्वामी , सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी डेनिश मेश्राम , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एफ आर कोशरिया , सीएमओ डोंगरगढ़ , हिंसा राम ठाकुर , राजकुमार स्याम , चरण यादव , प्रकाश यादव , गंगाधर साहू सहित उपवन मंडल ( वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ) डोंगरगढ़ के अधिकारी ,कर्मचारी गण सहित अधिक संख्या में कार्यकता गण उपस्थित रहे।
जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कृष्ण कुंज नामक योजना की शुरुआत…इस योजना के तहत नगरीय क्षेत्रों में किया वृहद वृक्षारोपण
