नई दिल्ली: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ेगी। वहीं श्रीलंका और अफगानिस्तान के मुकाबले से इसका आगाज होगा।
बता दें कि एशिया कप 2022 के 15वें संस्करण की मेजबानी श्रीलंका को मिली थी, लेकिन देश में चल रहे आर्थिक संकट को देखते हुए बोर्ड ने मेजबानी के लिए मना कर दिया था। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं।वहीं एक अन्य टीम क्वालीफायर राउंड के बाद इन टीमों के साथ जुड़ेगी। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के साथ क्वालीफाई करने वाली टीम होगी, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं।
एशिया कप के लिए सभी टीमों का स्क्वॉड
भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, रवि बिश्नोई। इसके अलावा स्टैंडबाय में श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर शामिल है।
पाकिस्तान – बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैदर अली, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, नसीम शाह।
श्रीलंका – दासुन शनाका (कप्तान), बानुका राजपक्षे, धनुषका गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, बिनुरा फर्नांडो, चामिका फर्नांडो, मदुशंका, मथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, कसुन रजिता, नुवानिंदु फर्नांडो।
बांग्लादेश – शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफ़िकुर रहीम, अफिफ हुसैन, अनामुल हक, मोसद्देक हुसैन, महमुदउल्लाह रियाद, महेदी हसन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, हसन महमूद, मुस्ताफ़िजु़र रहमान, नासुम अहमद, शब्बीर रहमान, महेदी हसन मिराज, इबादत हुसैन,नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद, परवेज हुसैन इमॉन।
अफगानिस्तान – मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), राशिद खान, हजरतुल्लाह जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर अहमद, नजीबुल्ला जादरान, समीउल्लाह शिनवारी, नूर अहमद रहमानुल्ला गुरबाज। वहीं रिजर्व खिलाड़ी के रूप में निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ है।
एशिया कप 2022 का शेड्यूल
पहला मैच – 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई
दूसरा मैच – 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
तीसरा मैच – 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह
चौथा मैच – 31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर – दुबई
पांचवां मैच – 1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – दुबई
छठा मैच – 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर – शारजाह
सातवां मैच – 3 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – शारजाह
आठवां मैच – 4 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – दुबई
नौवां मैच – 6 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – दुबई
दसवां मैच – 7 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – दुबई
ग्यारहवां मैच – 8 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – दुबई
बारहवां मैच – 9 सितंबर – बी1 बनाम ए2 – दुबई
फाइनल मैच – 11 सितंबर – फर्स्ट सुपर 4 बनाम सेकेंड सुपर 4 टीम – दुबई। बता दें कि यह सभी मैच भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।