रायपुर वॉच

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिला बलौदा बाजार भाटापारा कार्यकारिणी का निर्वाचन 28 अगस्त को होगा

Share this

 

जिले के लगभग 5 सौ लोगों ने ली सदस्यता

बलौदाबाजार। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष  आर पी भतपहरी ने बताया कि जिला बलौदा बाजार भाटापारा की कार्यकारिणी का निर्वाचन 28 अगस्त को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला बलौदा बाजार की कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है अतः निर्वाचन किया जाना आवश्यक है। जिले में लगभग 5 सौ लोगों ने सदस्यता ली है जो निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

अध्यक्ष  भतपहरी ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है जिसके अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन 19 अगस्त को किया जाएगा ।दावा आपत्ति 20 से 21 अगस्त तक, दावा आपत्ति निराकरण एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 अगस्त को शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा ।
इसी प्रकार नामांकन भरने की तिथि 23 अगस्त से 25 अगस्त तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। नामांकन वापसी 25 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक किया जा सकता है। नामांकन की जांच एवं वैध नामांकन सूची 26 अगस्त को शाम 5 बजे तक चस्पा कर दिया जाएगा। 28 अगस्त को मतदान तिथि के दिन ही मतों की गणना एवं परिणाम की घोषणा मतदान समाप्त होने के पश्चात निर्वाचन स्थल गुरु घासीदास एवं महंत नैन दास महिलांगे स्मृति भवन गार्डन चौक बलौदा बाजार में किया जाएगा ।

प्रदेश अध्यक्ष  भतपहरी ने बताया की पद प्रत्याशियों के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई है जिसके अनुसार पद प्रत्याशी /अभ्यर्थी वही सदस्य हो सकते हैं जिनका नाम प्रदेश कार्यालय द्वारा अधिकृत मतदाता सूची से हो तथा वह संस्था का संरक्षक सदस्य हो या आजीवन सदस्य हो या उसकी सदस्यता निर्वाचन तिथि 28 अगस्त 22 की स्थिति में पिछले 2 वर्षों से नियमित हो और आगामी 3 वर्षों तक के लिए भी नियमित हो।

उन्होंने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए  विनोद भारती को चुनाव अधिकारी ,  विजय कुर्रे को उप चुनाव अधिकारी ,  रघुनाथ भारद्वाज को पर्यवेक्षक ,  नरेंद्र बंजारे को चुनाव समन्वयक अधिकारी तथा  सुभाष कोसरे को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *