रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सियासत और रियासत की लड़ाई चर रही है। कांग्रेस की वजह से छत्तीसगढ़ पिछड़ रहा है।
वहीं मोहन मरकाम के आरोप, कितने बीजेपी नेताओं पर ईडी का छापा पड़ा, इस पर उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल और मोहन मरकाम हमें नसीहत न दें। कांग्रेस भ्रष्टाचार की पर्याय है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में मीडिया से बात करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रियासत दार, सियासत पाना चाहते है और जो सियासत में हैं वो रियासत वालों को कुछ भी सौंपना नहीं चाहते।
चंदेल ने दावा किया कि कांग्रेस में सामंजस्य की कमी है। अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी और युवा सभी परेशान हैं। मैंने सुना है कि 22 तारीख से प्रदेश के कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले हैं। प्रशासन व्यवस्था ठप पड़ रही है। रायपुर में तो धरना स्थल छोटा पड़ रहा है, क्योंकि लोगों का आक्रोश बड़ा होता जा रहा है। 2023 के आते-आते ये आक्रोश लावा बनकर फूटेगा। हमारा मिशन है कि आने वाले 2023 में हम कांग्रेस के असली चेहरे को बेनकाब करते हुए कमल खिलाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि 24 अगस्त को बीजेपी युवा इकाई सीएम हाउस का घेराव करेगी। यह घेराव बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर होगा। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को भत्ता देने की बात की थी। आज वो भत्ता कहां हैं कांग्रेस को बताना चाहिए। बेरोजगारी की यही आवाज गूंजेगी और हम रायपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं।