देश दुनिया वॉच

दिलदहला देने वाली घटना : सहेली ने दोस्तों से रातभर करवाया नाबालिग फ्रेंड का गैंगरेप..खुद खड़ी होकर देखती रही पूरी वारदात

Share this

दिलदहला देने वाली एक घटना में 11 साल की बच्ची से रातभर गैंगरेप किया गया। हद तो ये है कि गैंगरेप के लिए तीन लोगों को उसकी सहेली ने बुलवाया था। इतना ही नहीं वह पूरी वारदात को वहीं खड़ी होकर देखती भी रही।

यह पूरा मामला मुंबई के विरार इलाके का है। करीब 21 साल की एक महिला की दोस्ती 11 साल की नाबालिग लड़की से थी। महिला ने बच्ची को एक मोबाइल रिपेयर की दुकान से सुनसान जगह पर ले गई और वहां तीन पुरुष दोस्तों को बुला लिया। इसके बाद सभी उसे जबदस्ती गणेश पूजा के लिए बन रहे पंडाल के पीछे ले गए और वहां रातभर गैंगरेप करते रहे।इस दौरान बच्ची के माता-पिता उसकी तलाश करते रहे। बच्ची की मां ने बताया कि मंगलवार को उसकी बेटी मोबाइल रिपेयरिंग कराने के लिए विरार पूर्व मकवाना कॉम्प्लेक्स गई थी। वहां उसे एक सहेली मिली जो उसे साईदत्त नगर झोपड़पट्टी में ले गई। इसके बाद बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।

बुधवार सुबह बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची और पूरी आपबीती मां को सुनाई। बच्ची ने बताया कि उसकी सहेली उसे सुनसान जगह पर ले गई। वहां उसने अपने तीन दोस्तों को फोन करके बुलाया। उसमें से एक ने धमकाया और यौन संबंध बनाने के लिए कहा। विरोध करने पर उसकी सहेली ने उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद रात डेढ़ बजे तीनों युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। यह पूरी घटना उसकी सहेली वहीं खड़ी होकर देखती रही। बुधवार की सुबह करीब पांच बजे चारों उसे घर के पास छोड़ कर चले गए।

3 गिरफ्तार, 1 फरार
विरार पुलिस ने पीड़िता और उसकी मां की शिकायत पर सामूहिक बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध का केस आईपीसी और पॉक्सो की धाराओं के तहत दर्ज कर लिया है। बच्ची का मेडिकल कराया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है।

विरार पुलिस ने बताया कि पीड़ित बच्ची की सहेली और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी विरार के ही रहने वाले हैं। इसमें एक कॉलेज का छात्र है और दूसरा सब्जी विक्रेता है। तीसरे फरार आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह ड्रग डीलर है। पुलिस फिलहाल ये पता करने की कोशिश कर रही है कि 21 साल की सहेली ने 11 साल की अपनी ही फ्रेंड का गैंगरेप क्यों करवाया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *