फरीदाबाद पुलिस ने कार के अंदर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कार के अंदर सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर युवतियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक यह सेक्स रैकेट फोन कॉल से संचालित किया जा रहा था, कॉल पर लड़कियों की सप्लाई की जाती थी। इस मामले की जानकारी फरीदाबाद पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने ग्राहक बनकर आरोपियों से संपर्क किया, जिसके बाद इस सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की कोई एक जगह नहीं है, ये पैसा लेकर किसी भी होटल में चले जाते थे। जब पुलिस ने खुद ग्राहक बनकर युवक से कॉल पर बात की तो उसने लड़िकयों की तस्वीरें भेजकर पसंद करने को कहा। इसके बाद पुलिस को तय समय के मुताबिक जगह पर बुलाया।
पुलिस ने बताया कि कार में महिला समेत तीन युवतियां आई थी। वहीं पुलिस का इशारा मिलते ही सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। ये युवतियां दिल्ली, उत्तरप्रदेश और राजस्थान की रहने वाली है। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी समेत सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।