प्रांतीय वॉच

बलरामपुर जिले में छतीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता, नंद कुमार बघेल का आगामी लोक सभा चुमाव को लेकर चल रहा है दौरा

Share this

बलरामपुर जिला आदिवासी क्षेत्र है, हम चाहते है कि इस क्षेत्र का लोक सभा प्रत्यासी आदिवासी हो

अफताब आलम

बलरामपुर/ आपको बता दें कि बलरामपुर जिले में एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का स्वागत विधायक वृहस्पत सिंह के प्रतिनिधि आफताब आलम के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने स्थानीय सर्किट हाउस में फूल माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किये |
बलरामपुर मुख्यालय में पहुचे नन्द कुमार बघेल ने कहा कि बलरामपुर आदिवासी क्षेत्र है, यहाँ से लोक सभा का प्रत्यासी आदिवासी हो, जिसके लिए हम वृहस्पति सिंह को प्रत्यासी बनाना चाहते है |
बलरामपुर जिला उपजाऊ है यहाँ के किसान पानी की कमी की वजह से खेती नही कर पाते है, और यहाँ बार बार अकाल पड़ता है, वृहस्पति सिंह लोक सभा जीतकर जाए और पानी का ब्यवस्था दिल्ली से करे ताकि किसानों को पानी मिल सके और बलरामपुर जिला में अकाल न पड़े, और इस देश के लोगो को रोटी खिलाई जा सके, जो इस देश को रोटी खिलायेगा वही देस में राज करेगा, हम एक चुनाव धमतरी से और दूसरा चुनाव गुजरात से लडेंगे नरेंद्र मोदी के खिलाफ, गुजरात की स्थिति ऐसी है कि सारे समुंदर का पानी खेतो में आ जाता है उसके लिए कोई ब्यवस्था नही की जाती है | हम आगामी लोक सभा को लेकर दौरा कर रहे है |
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 23 अगस्त को जन्मदिन है पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम उनके जन्मदिन पर बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनके कर्म ऐसे है कि लाख बरस जिएंगे |
नन्द कुमार बघेल के स्वागत में विधायक प्रतिनिधि आफताब आलम, एल्डरमेन जफर अहमद, परम् मिंज, इजहार अहमद, संजीव गुप्ता, समर बहादुर, रिपूजित सिंह, पंकज गुप्ता सरपंच भनवरा, सोचना राम, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे सर्किट हाउस में |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *