नई दिल्ली: राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुंची है। सूत्रों का दावा है कि दिल्ली में 10 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ सीबीआई की टीम ने छापा मारा है। मामले में खुद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि ‘हम सीबीआई का स्वागत करते हैं। जांच में पूरा सहयोग देंगे, ताकि सच जल्दी सामने आ सकें। उन्होंने ये भी लिखा है कि अभी तक मुझ पर कई केस किए गए, लेकिन कुछ नहीं निकला। इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा।’
BREAKING: उप मुख्यमंत्री के घर CBI की टीम ने दी दबिश, राजधानी में 10 से ज्यादा ठिकानों पर मारा छापा
