देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

Adani Power करेगी DB पावर का अधिग्रहण, ₹7,017 करोड़ में हुई डील

Share this

नई दिल्ली। अडानी पावर (Adani Power) 7,017 करोड़ रुपये में डीबी पावर लिमिटेड (DB Power Limited) का अधिग्रहण करेगी। डीबी पावर के पास छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में 600 मेगावॉट के दो थर्मल पावर प्लांट हैं।

Adani Power ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी एक सूचना में बताया कि यह अधिग्रहण रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन के तहत नहीं आता है, और प्रमोटर/प्रमोटर ग्रुप का डीबी पावर में कोई हित नहीं है। बता दें कि प्रस्तावित ट्रांजैक्शन को अभी कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से मंजूरी लेने की जरूरत होगी।
डीबी पावर का पिछले तीन वित्त वर्षों के दौरान टर्नओवर क्रमशः 3,488 करोड़ रुपये (FY22), 2,930 करोड़ रुपये (FY21) और 3,126 करोड़ रुपये (FY20) रहा है। कंपनी थर्मल पावर उत्पादन वाले स्टेशनों की स्थापना, संचालन और रखरखाव के कारोबार में है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *