पटना: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। दरअसल बिहार स्वास्थ्य विभाग ने 1511 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें सीनियर रेजिडेंट/ट्यूटर के पद शामिल है। बता दें कि इन पदों पर भर्ती, बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद करेगी।
इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 19 अगस्त शुक्रवार से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर 1 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
बिहार स्वास्थ्य विभाग में सीनियर रेजिडेंट / ट्यूटर के पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को संबंधित विभाग में पीजी डिग्री प्राप्त किया होना चाहिए। हालांकि, कम उम्मीदवारों के आवेदन की स्थिति में संबंधित विभाग में पीजी डिप्लोमा न्यूनतम योग्यता होगी।
आयु सीमा
आवेदकों की आयु 1 अगस्त 2021 को 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य पिछड़े वर्गों और अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर दिए ऑनलाइन पोर्टल ऑफ रेसिंडेट/ट्यूटर अंडर हेल्थ डिपार्टमेंट के लिंक पर क्लिक करें।
उम्मीदवार मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें।
उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आवेदक आखिर में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।