रायपुर वॉच

CG Weather Update: प्रदेश में कल से फिर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने कही ये बात…

Share this

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। दरअसल उत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने से वर्षा होने के आसार है।

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, पूर्वी राजस्थान और उससे लगे पश्चिम मध्यप्रदेश, दमोह, अंबिकापुर, पुरुलिया से उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक है। 19 अगस्त को उत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है।

बता दें कि प्रदेश में बीते सप्ताह मानसून पूरी तरह सक्रिय रहा। इस दौरान ज्यादातर क्षेत्रों में जमकर वर्षा हुई। वहीं नदी नाले उफान पर है। इधर मंगलवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहा, यहां कड़ी धूप ने लोगों को परेशान किया।

राज्य में तीन-चार दिनों तक बारिश के दौरान तापमान में तेजी से गिरावट आई थी। राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। लेकिन मंगलवार को यहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा को छोड़कर सभी संभागों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *