धीरज माकन
किरन्दुल/ एनएमडीसी परियोजना में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री विनय कुमार के साथ श्री मिट्ठू प्रसाद, मा. एचईएम आपरेटर ने ध्वजारोहण किया व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी एवं उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों छात्र छात्राएं एवं नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया।मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया।अपने संबोधन में मुख्य महाप्रबंधक ने स्वतंत्रता दिवस पर सविस्तार बताते हुए कहा कि एनएमडीसी ने देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कोरोना काल में भी उत्पादन व प्रेषण के नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिसके लिए सभी कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी।मुख्य अतिथि ने परियोजना के कर्मचारियों को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया l ।समारोह में श्रीमती बबिता विनय कुमार, अध्यक्षा, प्रेरणा महिला समिति, सर्वश्री एस.बी. सिंह, महाप्रबंधक (उत्पादन), राजकुमार, महाप्रबंधक (संयंत्र), संजय कोचर, महाप्रबंधक (खनन), उपमहाप्रबंधक बी के माधव,इंटक सचिव ए के सिंह,अध्यक्ष विनोद कश्यप,एसकेएमएस अध्यक्ष के साजी,सचिव राजेश संधू,सीआईएसएफ कमांडेंट मनमोहन सिंह यादव, प्राचार्य एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहेlइसके साथ ही नगर के अन्य सामाजिक,शासकीय अर्धशासकीय और निजी संस्थानों में भी हर्षोउल्लास के साथ तिरंगा शान से फहराया गया,केंद्र सरकार द्वारा आजादी के अमृत उत्सव के तहत हर घर तिरंगा का भी व्यापक असर लौह नगरी किरंदुल में देखने को मिला लगभग हर घर मे लोगों ने शान से तिरंगा फहराया और आजादी के जश्न में शामिल हुए।