प्रांतीय वॉच

वर्षों के संघर्ष के बाद मिली आज़ादी हमारे लिए एक धरोहर है – घनश्याम सिंह 

Share this

* केंद्रीय विद्यालय एस.ई.सी.एल चिरमिरी में स्वतंत्रता दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया |

चिरमिरी /कोरिया (भरत मिश्रा ) | केंद्रीय विद्यालय चिरमिरी में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.ई.सी.एल चिरमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एवं केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष घनश्याम सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार ने की। भारी बरसात के बीच मुख्य अतिथि श्री सिंह ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री सिंह ने भारत के संघर्ष काल से उत्कर्ष काल तक भारतीयों के त्याग और बलिदान की सराहना करते हुये नई पीढ़ी से भारतीय आदर्शों का अनुसरण करते हुये राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का संदेश दिया। सिंह ने कहा वर्षों के संघर्ष के बाद मिली आज़ादी हमारे लिए एक धरोहर है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन 2 घंटे खेलने का सन्देश दिया और कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेलों से हमारा शारीरिक विकास तो होता ही है, साथ ही मानसिक विकास भी होता है। खेलों में सहभागिता करने से तन-मन दोनों फिट रहते हैं। इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में सहभागिता करना चाहिए |

विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार ने भारतीय लोकतंत्र के हजारों वर्ष पुराने सफर एवं स्वतंत्रता के बाद 75 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि हमें स्वतंत्रता अपने पूर्वजों और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से ही हमें स्वतंत्रता मिली है । प्राचार्य ने कहा हमें स्वतंत्रता का मूल्य समझना चाहिए और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए |

इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया |कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस.ई.सी.एल उप क्षेत्रीय प्रबंधक कुरसिया एवं नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति अरुण सिंह चौहान, विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती शालिनी सिंह, सुश्री बी. नागवंशी समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें । मंच संचालन सीसीए प्रभारी डॉ विनीता पाण्डेय एवं आभार प्रदर्शन मनोहर साहू द्वारा किया गया |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *