रायपुर। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित ‘आजादी की गौरव यात्रा’ रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा के नेतृत्व में रायपुर उत्तर के महात्मा गांधी वार्ड काली माता वार्ड से होते हुए पंडित रविशंकर शुक्ला वार्ड गुरु गोविंद सिंह वार्ड और शंकर नगर वार्ड के पंचमुखी हनुमान मंदिर पर मंदिर में समाप्त हुई।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे , संजय पाठक, एमआईसी मेंबर आकाश तिवारी, पार्षद रितेश त्रिपाठी, पार्षद अमितेश भरद्वाज, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी, दीपा बग्गा, एल्डरमैन सुनील भुवाल, जमशेद अहमद, पप्पू, राजेश चौबे, मनोज मसंद एवं सभी वरिष्ठ कांग्रेसी एवं कांग्रेस के अन्य साथियों के साथ पदयात्रा कर आजादी के वीरों को नमन किया।

