बिलासपुर: छत्तीसगढ़ से दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में पार्सल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही निर्देशों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल 15 अगस्त को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके चलते ट्रेनों में 15 अगस्त तक पार्सल बुकिंग पर प्रतिबंध रहेगा।
इस फैसले के बाद कोई भी व्यक्ति या कारोबारी ट्रेन से पार्सल नहीं भेज सकेंगे। रेलवे ने राजधानी दिल्ली समेत सभी स्टेशनों के लिए ये फरमान जारी कर दिया हैं। रेलव ने यह निर्णय 15 अगस्त के मौके पर आम नागरिक और देश कि सुरक्षा को देखते हुए लिया है।
वहीं उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर सेंट्रल समेत किसी भी स्टेशन से नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रजिस्टर्ड न्यूज पेपर और मैगजीनों को छोड़कर सभी प्रकार के पार्सल पैकटों की बुकिंग पर रोक लगाई है।