पोटिया पदमनाभपुर के सड़क पर हुए गड्ढे ने एक 14 वर्षीय मासूम की जान ले ली। बच्ची अपनी मां के साथ एक्टिवा में सवार थी। सड़क पर हुए गड्ढे में एक्टिवा ( activa)का पहिया पड़ा और मां-बेटी दोनों गिर गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने मासूम बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत( death) हो गई
जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम मान्या देशलहरा है। वह साहू सदन केलाबाड़ी दुर्ग के पास रहती है। घटना शाम सात बजे के आसपास हुई। मासूम बच्ची की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। उल्लेखनीय है कि जेल तिराहा से पदमनाभपुर-पोटिया मार्ग शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है।