देश दुनिया वॉच

Aaj Ka Rashifal, 7 August: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या है सितारों की चाल…जानें राशि का हाल

Share this

Horoscope Today 7 August 2022 Aaj Ka Rashifal : ज्‍योतिषाचार्य पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय
ग्रहों की स्थिति-
मंगल और राहु मेष राशि में हैं। शुक्र और सूर्य कर्क राशि में हैं। बुध सिंह राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। चंद्रमा वृश्चिक राशि में हैं। वक्री शनि मकर राशि में हैं। वक्री गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष-बहुत बचकर पार करें। समय प्रतिकूल है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति करीब-करीब ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सही समय कहा जाएगा। मां काली की अराधना करते रहें। शुभ होगा।

वृषभ-प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात सम्‍भव है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की संभव है। जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर होगी। शुभ समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-विरोधी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। बिल्‍कुल भी नहीं पहुंचा पाएंगे। जीत आपकी होगी। वे स्‍वयं नतमस्‍तक होंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा चल रहा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। सुखद समय कहा जाएगा। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेंगे आप। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-धीरे-धीरे परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें। प्रेम और संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से मध्‍यम समय कहा जाएगा। आने वाला समय बहुत अच्‍छा है। धैर्य से काम लें। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। यद्यपि कि शुभ कार्यों में खर्च होगा। गृहकलह के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम और संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। एक अच्‍छी स्थिति है। आर्थिक मामले सुलझ रहे हैं। अच्‍छी स्थिति है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ, संतान और प्रेम की स्थिति थोड़ी मध्‍यम है। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-स्‍वास्‍थ्‍य और कोर्ट-कचहरी के मामले में अच्‍छी स्थ्‍िाति है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। निवेश से बचें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। बाकी सारी चीजें ठीक चल रही हैं। लाल वस्‍त का दान करें।

वृश्चिक-भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। जिस चीज की जरूरत होगी, उसकी उपलब्‍धता रहेगी। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार सही चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-मन चिंतित रहेगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। अज्ञात भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान मध्‍यम, व्‍यापार भी अभी मध्‍यम रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। व्‍यापारिक लाभ मिलेगा। पिता का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। व्‍यापार का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। सब कुछ अच्‍छा है। लाल वस्तु पास रखें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *