वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर तिल्दा नेवरा:-
इस वर्ष प्रत्यक्ष रूप से कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव हो सकते हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में है और कांग्रेस युवाओं की इच्छा व खुशियों के लिए छात्र संघ चुनाव करवा सकती है। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार हैं वहां प्रत्यक्ष रूप से चुनाव होनी है। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दो साल कोरोना काल बीत जाने के बाद कॉलेजों में फिर से रौनक आई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू ने कहा कि जब सब चुनाव प्रत्यक्ष हो रही तो स्टूडेंट चुनाव भी प्रत्यक्ष रुप से होनी चाहिए। ताकि कॉलेज के छात्र छात्राओं को अपनी मनपसंद यूनियन चुनने का मौका मिल सके। विश्वविद्यालय ने कॉलेज चुनाव के लिए सितम्बर माह निर्धारित किया है। चुनाव होना या न होना फैसला राज्य सरकार को लेना है। सभी छात्र संगठन अपने स्तरों पर कार्य कर रही हैं।
