प्रांतीय वॉच

आज पाटन से टोला तक गूँजेगी बोलबम की जयकारे…पाटन के चारों दिशाओं से निकलेगी कांवरियो का जत्था, टोला घाट शिव मंदिर में होगा महाजलाभिषेक

Share this

तापस सन्याल/ भिलाई।  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सावन माह के तीसरे सोमवार 1अगस्त को बोलबम काँवर यात्रा समिति पाटन क्षेत्र के सयोजन में भब्य काँवर यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सहभागिता देने पाटन क्षेत्र के चारो दिशाओ से भगवान भोलेनाथ के भक्त अपने अपने गांवो के नदी तालाबो से जल लेकर यात्रा आरंभ करेंगे और श्री सिध्देश्वर महादेव ओग्गर तालाब पाटन में पूजा पश्यात शिवमंदिर टोला घाट के लिए निकलेगें वहाँ पर बोलबम समिति के संजोजक जितेंद्र वर्मा सपत्नीक पूजा पाठ जलाभिषेक, रुद्राभिषेक ,एवम महा आरती कर प्रदेश की जनता के लिए सुखसमृद्धि हेतु भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद लेंगे।
संयोजक जितेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि पिछले दो वर्ष कोरोना काल मे यात्रा नही हो पाई थी,इस कारण इस वर्ष भोलेनाथ के भक्तों में यात्रा को लेकर अति उत्साह है पहले की तरह इस बार पाटन के सभी गांवों से कांवरियों का जत्था टोला घाट में जलाभिषेक करने पहुँचेंगे इसके अलावा, अभनपुर,उतई, कुम्हारी, भिलाई ,दुर्ग से भी कांवरिये पहुचेंगे,,जिसके लिए प्रत्येक गांवो में आमंत्रण दिया गया है साथ ही जितेंद्र वर्मा ने लोगो से निवेदन करते हुवे कहा है कि जिनके पास किसी कारण वश आमंत्रण नही पहुँच पाया हो वे समाचार के माध्यम से ही आमंत्रण को स्वीकार करते हुवे सादर आमंत्रित है, समिति के सदस्यों ने आयोजन को लेकर ब्यापक तैयारी कर की है ,भगवताचार्य,पंडित कृष्णा तिवारी जी के मंत्रोचार से सुबह8 बजे ओग्गर तालाब शिवमंदिर में पूजा पश्यात 10 बजे टोला घाट के लिए निकलेगें,एवम 11 बजे से टोला घाट मजलाभिषेक ,रुद्राभिषेक, महाआरती पश्चात महाप्रसादी,एवम भोजन की ब्यवस्था समिति की ओर से की गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *