देश दुनिया वॉच

धान खरीदी के भुगतान पर विपक्ष ने किया हंगामा

Share this

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन धान खरीदी के एवज में किए गए भुगतान का मुद्दा गर्म रहा. पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी तकरार हुई. सत्तापक्ष के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने वॉकआउट किया. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मामला उठाते हुए मंत्री से सवाल किया कि 1 अप्रैल 2019 से अप्रैल 2022 तक धान ख़रीदी में कुल कितना भुगतान किसानों को किया गया? कितना भुगतान शेष है? कब तक भुगतान किया जाएगा? किसानों को कितनी राशि का भुगतान समर्थन मूल्य और राजीव न्याय योजना से किया गया? इस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की राशि 51 हज़ार 563 करोड़ रुपए का भुगतान कृषकों को किया गया. राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत कुल 11 हज़ार 148 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कि कितनी राशि केंद्र ने दी और कितनी राशि केंद्र ने दी? मंत्री भगत ने कहा कि केंद्र सरकार ने 51 हज़ार 563 करोड़ रुपए दिया है. 11 हज़ार 148 करोड़ रुपए राज्य ने दिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दखल देते हुए कहा कि केंद्र सरकार धान ख़रीदी में पैसा नहीं देती. गारंटी देकर बैंक से लोन लिया जाता है. सेंट्रल पूल में दिए जाने वाले चावल के एवज़ में केंद्र पैसा देती है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *